पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में एक संसदीय क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के दौरान मतदान केन्द्र पर रविवार को हुए कार बम विस्फोट में एक पुलिसकर्मी सहित आठ लोग मारे गए, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। टीवी चैनलों पर आई खबरों के अनुसार पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के बुनेर जिले में सरकारी स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र के बाहर अज्ञात हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी कार को उड़ा दिया। मारे गए आठ लोगों में सिपाही बहादार जैब शामिल है। 29 लोग घायल हो गए। सांसद अब्दुल मतीन खान की मृत्यु के कारण इस संसदीय सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। विस्फोट मतदान शुरू होने के 90 मिनट बाद हुआ। ऐसी भी खबरें हैं कि मतदान केन्द्र पर आए मतदाताओं पर आसपास की पहाड़ियों पर रहने वाले लोगों ने गोलियाँ बरसाईं। हमले के लिए किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पूर्व भी इस क्षेत्र में दो विरोधी दलों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।
No comments:
Post a Comment