अस्थाई कनेक्शन भी गैर घरेलू:-टैरिफ के आधार पर बिजली कंपनी शादी हॉल में विवाह करने वालों को अस्थाई कनेक्शन भी गैर घरेलू दरों पर दे रही है, जिससे सभी अधिभार जोड़ने के बाद उपभोक्ता को बिजली की दर 30 से 40 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से देना पड़ रही है। जबकि यही शादी वह कहीं और से करता है तो उसे सभी अधिभार जोड़कर मात्र पांच से सात रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा।
यह है परेशानी:-बिजली कम्पनी का मानना है कि एक परिसर में दो तरह के बिजली के कनेक्शन नहीं दिए जा सकते। चूंकि मैरिज हॉल में गैर घरेलू कनेक्शन रहता है इसलिए वहां अस्थाई कनेक्शन भी गैर घरेलू ही दिया जाएगा। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यदि कोई गैर घरेलू उपयोग वाले परिसर का उपयोग रहने के लिए करता है तो उसे घरेलू कनेक्शन ही दिया जाता है इसलिए कम्पनी का यह तर्क गलत है।
ऐसे लुट रहे हैं लोग:-जब लोग मैरिज हॉल बुक करने जाते हैं तब मैरिज हॉल का संचालक यह बताता है कि बिजली का कनेक्शन आपको स्वयं लेना पड़ेगा और जितनी बिजली जलेगी उसका आपको बिल देना होगा। संचालक यह नहीं बताता कि वहां से शादी करने पर बिलिंग गैर घरेलू दरों पर होंगी जो अत्याधिक हैं। लोगों को यह भ्रम रहता है कि बिल लगभग पांच से सात हजार रुपए आएगा और वह इस ओर ध्यान नहीं देते लेकिन जब बिल तीस से चालीस हजार रुपए आ रहा है तो लोगों के होश उड़ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment