rashtrya ujala

Tuesday, March 31, 2009

करेंगी डाइटिंग, तो दिखेंगी बूढ़ी!

आजकल लड़कियों में जीरो फिगर को लेकर गजब का चार्म है। स्लिम-ट्रिम दिखने के लिए वे खूब डाइटिंग करती हैं। लेकिन उन्हें सावधान हो जाना चाहिए। एक शोध में कहा गया है कि डाइटिंग से महिलाएं भले ही छरहरे बदन की मलिका बन जाएं, उनके ज्यादा उम्रदराज दिखने का खतरा भी बढ़ जाता है। यानी वे समय से पहले बूढ़ी दिखने लगती हैं।अमेरिकी वैज्ञानिकों ने शोध में कहा है कि भरे गाल और हृष्ट-पुष्ट काया में महिलाएं अधिक युवा दिखती हैं।ओहियो स्थित क्लीवलैंड में केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी के डाक्टर गाययूरान ने बताया कि लगभग साढ़े चार किलो वजन घटने से एक महिला अपनी उम्र से चार साल बड़ी दिखने लगती है। वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर दो साल के अध्ययन के बाद पहुंचे। अध्ययन में उन्होंने 200 जुड़वा महिलाओं को शामिल किया। गाययूरान ने कहा, '40 साल के बाद भरी काया वाली महिलाएं उनकी तुलना में कम उम्र दिखती हैं जो दुबली पतली होती हैं।' उन्होंने बताया कि सिर्फ डाइटिंग ही नहीं, उम्रदराज दिखने में वैवाहिक जीवन की भूमिका भी अहम होती है। उन्होंने कहा, 'तलाकशुदा दंपति की तुलना में साथ रहने वाले दंपति कम उम्र के दिखते हैं।' धूम्रपान आदि करने वाले लोग भी ज्यादा उम्र के दिखते हैं। प्लास्टिक सर्जन राजीव ग्रोवर ने कहा, 'लोग मानते हैं कि छुर्रियां और काले घेरों से हम अधिक उम्र के दिखते हैं। लेकिन सच यह है कि चेहरे में बदलाव के कारण ऐसा होता है।' ग्रोवर ने कहा कि 38 साल के बाद गाल पिचकने लगते हैं। इस उम्र में ज्यादा डाइटिंग करने वालों को सावधान हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चेहरा जितना ज्यादा भरा होगा, खासतौर से गाल, आप दिखने में उतनी ही जवान लगेंगी।

2 comments:

अनूप शुक्ल said...

लोग मानते नहीं न!

Naveen Tyagi said...

sada jeevan uchch vichar ho to dyting ki aavayshakta hi nahi hai.