rashtrya ujala

Wednesday, November 12, 2008

मुंबई की सच्ची तस्वीर पेश करेगी देशद्रोही-खान

महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ किए जा रहे व्यवहार के मुद्दे को लेकर बनाई गई फिल्म 'देशद्रोही' के निर्माता सह मुख्य अभिनेता कमाल आर. खान ने बुधवार को कहा फिल्म के माध्यम से उन्होंने इन घटनाओं की सच्चाई सामने रखने की कोशिश की है।
फिल्म के रिलीज से पूर्व यहाँ खान ने कहा कि वे स्वयं उत्तरप्रदेश के निवासी हैं और फिल्म के माध्यम से वही दिखाने की कोशिश की है, जो उन्होंने स्वयं मायानगरी मुंबई में महसूस किया। उन्होंने बताया फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए काफी समय पूर्व ही नवंबर का चयन कर लिया था, लेकिन यह महज संयोग है कि जब इस फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है तो मराठी, गैर मराठी के मुद्दे ने इतना तुल पकड़ लिया। उन्होंने कहा फिल्म के माध्यम से क्षेत्रवाद की राजनीति करने वाले वर्तमान राजनेताओं चेहरे को उजागर करने की कोशिश की गई है। फिल्म अभिनेता ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताया कि इस फिल्म में उन्होंने एक शिक्षित युवक का किरदार निभाया है, जो रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र जाता है, जहाँ उसे उत्तर भारतीय होने का दंश झेलना पड़ता है। इसके बाद फिल्म अभिनेता के साथ कुछ ऐसी घटनाएँ घटती है, जिसके कारण उसे अपराध की दुनिया में कदम रखना पड़ता है। इस मौके पर फिल्म से जुड़े कई कलाकार भी उपस्थित थे।

No comments: