rashtrya ujala

Sunday, November 30, 2008

द. अफ्रीकी कमांडो टीम ने लोगों को बचाया

आतंकवादियों ने जब ताज होटल पर हमला किया तो उस समय दक्षिण अफ्रीका के छह कमांडो रेस्तराँ में रात का भोजन कर रहे थे। आतंकवादियों को अचानक उनसे चुनौती मिली, जिससे दर्जनों लोगों की जान बच गई। इन कमांडो ने अपने कौशल एवं बुद्धि का तुरंत इस्तेमाल कर करीब 150 लोगों की जिंदगी बचा ली। कमांडो दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के साथ आए थे। टीम चैंपियंस लीग में भाग लेने आई थी, जो अब रद्द हो चुकी है। कमांडो होटल की सबसे ऊपरी मंजिल के रेस्टोरेंट सूक में थे। उन्होंने तुरंत वहाँ रात का भोजन कर रहे 150 लोगों को आपातकालीन द्वार से निकाला। दक्षिण अफ्रीकी कमांडो टीम के एक सदस्य बॉब निकोलस ने कहा कि हम वहाँ रात का भोजन कर रहे थे। जब हमने गोलीबारी की आवाज सुनी तो हमें बताया गया कि लॉबी में दो गैंग लड़ाई कर रही हैं। हम घबरा गए। निकोलस ने कहा कि एक विस्फोट की आवाज सुनने के बाद महसूस हुआ कि यह आतंकवादी हमला है और हमने देखा कि आतंकवादी होटल में गोलीबारी एवं ग्रेनेड विस्फोट करते हुए दौड़ रहे हैं। निकोलस ने कहा कि हमें महसूस हुआ कि इलाका सुरक्षित नहीं है। हमें आभास हुआ कि आतंकवादी भवन की सबसे ऊपरी मंजिल पर पहुँच सकते हैं, जहाँ हम हैं।

No comments: