rashtrya ujala

Sunday, September 7, 2008

अब महामारी की दस्तक, 11 की मौत

भागलपुर/अररिया। कोसी के साथ दूसरी छोटी नदियां भी घटने लगी हैं; लेकिन बाढ़ प्रभावित सुपौल, पूर्णिया, सहरसा, किशनगंज, अररिया और फारबिसगंज में अफरा-तफरी का माहौल है। महामारी पहुंच चुकी है। कुछ क्षेत्रों में इससे मौतें भी हुई हैं। राहत सामग्री के लिए छीना-झपटी मची है। मधेपुरा और अररिया में डूबने से सात लोगों की मौत हो गई है। सहरसा में रविवार को डायरिया से पीड़ित ढाई वर्षीय बालक ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुपौल के छातापुर प्रखंड में भी दस लोगों के डायरिया से मरने की खबर है, हालांकि प्रशासन को इसकी सूचना नहीं है। एयर ड्रापिंग में दो बच्चे घायल हो गए है। इससे पहले शनिवार को फारबिसगंज जिला के भरगामा जेबीसी नहर पर शरण लिए तीन विस्थापितों की कथित तौर पर भूख से मौत हो गई..और इन सबके बीच सुरक्षा में तैनात बेपरवाह पुलिसकर्मी बदतमीजी कर रहे हैं। अररिया कि बथनाहा में बाढ़ पीड़ित महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने वाला दरोगा चौधरी निलंबित कर दिया गया है। देर शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।मधेपुरा के कुमारखंड में तीन तथा ग्वालपाड़ा और बिहारीगंज में एक-एक आदमी की डूबने से मौत की खबर है। अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के रायगंज गांव निवासी मो. शकील साइकिल समेत गेरूआधार में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, जेबीसी नहर 149 आरडी पर विगत दस दिनों से मधेपुरा जिले के कुमारखंड की तीन मुस्लिम महिलाएं शरण लिए हुए थीं। शनिवार को घर लौटने के क्रम में मझौआ व गोपीपुर के समीप नदी पार करते समय डूब तीनों डूब गई।बथनाहा रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत एसआई केके चौधरी ने शनिवार की रात बाढ़ पीड़ित महिलाओं व स्टेशन अधीक्षक के साथ बदतमीजी की। इसके विरोध में बाढ़ पीड़ितों ने चौधरी को बंदी बनाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। फारबिसगंज डीएसपी जितेन्द्र मिश्र ने घटना स्थल पर पहुंचकर एसआई को लोगों की पकड़ से छुड़ाया। डीएसपी ने तत्काल प्रभाव से एसआई चौधरी को निलंबित कर दिया।मधेपुरा जिले में सदर व उदाकिशुनगंज अनुमंडल के प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अभी भी लोग फंसे हुए है। कई स्थानों पर तो राहत सामग्री भी नहीं पहुंच सकी है। बिहारीगंज प्रखंड में राहत सामग्री नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने अंचल कर्मी धीरेन्द्र कुमार की पिटाई कर दी। गम्हरिया के बीडीओ ने कार्य में लापरवाही के आरोप में तीन कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उदाकिशुनगंज में एसडीओ डीडी पाण्डेय ने छापा मारकर दुर्गा कान्वेंट से 14 क्विंटल चावल बरामद किया है।सहरसा जिला डायरिया की चपेट में आ चुका है। पानी घटने की खबर पाकर लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। मेगा कैम्पों में भोजन के लिए मारामारी मची हुई है। उधर, खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के सकरोहर, कुरबन, चोढ़ली आदि पंचायतों में अब भी सैकड़ों लोग बाढ़ में फंसे हुए है। इस बीच शनिवार की देर संध्या गोगरी प्रखंड के तारतर, गोगरी घाट के समीप एक नौका पलट गई। नौका पर सवार सभी पैंतीस लोग तैरकर बाहर निकल गए।पूर्णिया में गत सात दिनों से बनमनखी-पूर्णिया रेलखंड पर बाधित रेल सेवा को रविवार की सुबह से नियमित कर दिया गया है। रविवार की सुबह 9 बजे बनमनखी स्टेशन से पहली सवारी गाड़ी खुली। प्रतिदिन 4 बार बनमनखी-पूर्णिया के बीच गाड़ी चलेगी।उधर, अररिया के बदतमीज दरोगा के खिलाफ स्टेशन अधीक्षक एके चौधरी व राहत शिविर में पनाह लिए मो. मुजीब, मो. तबारीक ओर गंगा शर्मा आदि ने जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शनिवार रात नशे में चूर चौधरी ने बाढ़ पीड़ितों के साथ मारपीट व गाली-गलौज की। उक्त दरोगा ने सुपौल जिला के माल कुशहर पंचायत की फूलो देवी, सुनीता देवी व लीलादेवी को शौच जाते देख उन पर अश्लील टिप्पणियां कीं। दरोगा की इस नाजायज हरकत से शिविर में शरण लिए लोग भड़क उठे। बाढ़ पीड़ितों ने चौधरी को को बंदी बना लिया। आक्रोशित लोगों को समझाने के साथ ही डीएसपी श्री मिश्रा ने सिमराहा थाना में पदस्थापित एसआई केके चौधरी को निलंबित कर दिया। इस संदर्भ में एसपी एमए सिद्दीकी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों से तहकीकात की।

No comments: