rashtrya ujala

Tuesday, September 9, 2008

जजों से पूछताछ करेगी सीबीआई

बालाकृष्णन
बालाकृष्णन ने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ दो अहम फ़ैसले लिए हैं.
जज के घर पर पैसा पहुँचाने के मामले में सीबीआई पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के दो जजों से पूछताछ करेगी.सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने इसकी अनुमति दे दी है.यह पहली बार होगा जब सीबीआई हाईकोर्ट में पदस्थ जजों से पूछताछ करेगी.उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट में पदस्थ किसी भी जज से किसी भी आपराधिक मामले में पूछताछ करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अनुमति आवश्यक होती है.जिन दो जजों से पूछताछ होनी है, वो दोनों ही महिलाएँ हैं.इनमें से एक का नाम निर्मल यादव और दूसरी का निर्मलजीत कौर.इस मामले की जाँच राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंपने का फ़ैसला किया था. राज्य सरकार को ऐसा करने का सुझाव राज्यपाल एसएफ़आर रोड्रिग्स ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर से चर्चा के बाद लिया था.यह मामला गत 13 अगस्त को सामने आया था जब हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता संजीव बंसल के क्लर्क ने कथित रुप से15 लाख रुपए न्यायमूर्ति निर्मलजीत कौर के घर पहुँचा दी थी.न्यायाधीश ने फ़ौरन इसकी शिकारत चंडीग़ड़ पुलिस में दर्ज करवा दी थी.समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार यह बाद में पता चला कि पैसे दरअसल दूसरी न्यायाधीश निर्मल यादव को पहुँचाए जाने थे, तो उनको न्यायिक कामकाज से अलग कर दिया गया था. इसके बाद से वो अवकाश पर हैं.कहा जा रहा है कि यह ज़मीन की ख़रीदफ़रोख़्त का मामला है.बाद में अतिरिक्त महाधिवक्ता संजीव बंसल ने भी इस्तीफ़ा दे दिया था और उनके क्लर्क प्रकाश चंद और एक प्रॉपर्टी डीलर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है.इस मामले के मुख्य अभियुक्त के रुप में दिल्ली के होटल व्यावसायी रविन्दर सिंह का हाथ दिख रहा है, लेकिन वे लापता हैं.

No comments: