rashtrya ujala

Saturday, September 6, 2008

देश में 16 नए पोलियो केस मिले

मुरादाबाद : विश्व स्वास्थ्य संगठन की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में 16 पोलियो केस मिले हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद, बदायूं, फिरोजाबाद में दो-दो व बहराइच, बाराबंकी, बरेली, मैनपुरी और शाहजहांपुर में पी-थ्री का एक-एक रोगी मिला है। इसके अलावा बदायूं व बरेली में पी-वन के एक-एक केस सामने आया है। बिहार, मध्यप्रदेश व उड़ीसा में पी-थ्री का एक-एक रोगी मिला है। इस प्रकार पूरे देश में पोलियो रोगियों की संख्या बढ़कर 397 तथा उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 165 तक पहुंच गया है। इसमें पी-वन के सर्वाधिक 14 केस शामिल हैं। खास बात यह है कि देश में मिले पी-वन के बीस केसों में से अकेले उत्तर प्रदेश के14 हैं। वहीं दूसरी ओर मुरादाबाद मंडल में कोई केस नहीं निकलने से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने राहत की सांस ली है।

No comments: