नई दिल्ली,: किंगफिशर एयरलाइंस के पायलट की समझदारी के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया। विमान में क्रू-मेंबर के सदस्यों के अलावा 94 यात्री थे।जानकारी के मुताबिक किंगफिशर एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या आईटी-653 आईजीआई एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होना था। एटीसी से इजाजत मिलने के बाद शाम करीब साढे़ सात बजे पायलट ने विमान को टेक-ऑफ के लिए रोल कर दिया। विमान रन-वे पर टेक-ऑफ होने के लिए आगे बढ़ा ही था कि पायलट को सामने से एक वाहन की रोशनी दिखाई दी। दुर्घटना की आशंका के कारण उसने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाए और इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को दी। सूचना मिलते ही एटीसी ने विमान के टेक-ऑफ को रद्द करते हुए पायलट को टैक्सी-वे के रास्ते वापस आने के लिए कहा। पायलट तत्काल विमान को टैक्सी-वे पर ले आया। इसी दौरान जेटलाइट का एक अन्य विमान रन-वे पर टेक-ऑफ के लिए पहुंच गया। एटीसी ने तत्काल उसके पायलट को भी टेक-ऑफ रद्द कर वापस टैक्सी-वे पर आने को कहा। जेटलाइट के पायलट ने भी एटीसी के निर्देशों का पालन करते हुए विमान को टैक्सी-वे की तरफ मोड़ दिया गया। एटीसी ने एयरपोर्ट अधिकारियों को रन-वे से उस वाहन को हटाने के निर्देश जारी किए। रन-वे पर पहुंचे एयरपोर्ट अधिकारियों को पता चला कि रन-वे पर पेट्रोलिंग वैन थी। रन-वे से वाहन हटाने के बाद दोनों विमानों को उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई। इधर, एयरपोर्ट के आला अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
No comments:
Post a Comment