राजधानी दिल्ली के अलावा देश के अन्य स्थानों पर पिछले 15 वर्षों के दौरान हुए बम धमाकों की प्रमुख घटनाओं का वर्षक्रमानुसार ब्योरा इस प्रकार है-
मार्च 1993- मुम्बई में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में 257 लोगों की मृत्यु, एक हजार से ज्यादा घायल।
1 अक्टूबर 2001- आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर राज्य विधानसभा परिसर में बम विस्फोट कर 35 लोगों की हत्या की।
(अगस्त 2003- मुम्बई में दो टैक्सियों में रखे बमों में विस्फोट, 52 मरे और 100 से ज्यादा घायल।
8 सितंबर 2006- नासिक के मालेगाँव में मस्जिद के पास तीन विस्फोट, 37 मरे और सौ से अधिक घायल।
11 जुलाई 2006- मुंबई की लोकल ट्रेनों में धमाके, 200 लोग मारे और 700 से ज्यादा घायल।
7 मार्च 2006- वाराणसी में रेलवे स्टेशन और संकटमोचन मंदिर में धमाके, 20 मरे।
23 नवंबर 2007- लखनऊ, फैजाबाद और वाराणसी की अदालतों में धमाके, 13 मरे, 75 घायल।
11 अक्टूबर 2007- अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में धमाके, दो मरे, 14 घायल।
25 अगस्त 2007- हैदराबाद में बम विस्फोट, 42 मरे, सौ घायल।
18 मई 2007- हैदराबाद की मक्का मस्जिद में धमाके, 11 मरे।
18 फरवरी 2007- समझौता एक्सप्रेस में दो धमाके , 60 मरे।
एक जनवरी 2008- उत्तरप्रदेश के रामपुर में सीआरपीएफ के शिविर पर हमला, सात पुलिसकर्मी समेत आठ मारे गए।
मई 2008- जयपुर में 12 मिनट के अंदर हुए आठ बम विस्फोटों में 65 लोगों की मृत्यु, 150 घायल।
जुलाई 2008- बेंगलुरु में नौ बम धमाकों में दो लोग मरे, 12 घायल।
26 जुलाई 2008- अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट, 50 से अधिक मरे।
No comments:
Post a Comment