धमाकों के आरोपी की माँ ने मीडिया से कहा
दिल्ली बम धमाकों के संदिग्ध सूत्रधार अब्दुल सुभान उस्मान कुरैशी उर्फ तौकीर की माँ जुबैदा कुरैशी ने बुधवार को यहाँ दावा किया कि उनका बेटा निर्दोष है। अगर वह दोषी साबित होता है तो उसे सरे आम उनके सामने फाँसी दे दी जाए।
वकील मोबीन सोलकर के साथ मीडिया के सामने आईं जुबैदा ने तौकीर से अपील भी की कि वह सामने आए और स्थिति साफ करे। उन्होंने कहा उनके परिवार की छवि साफ है। वह इस तरह की गतिविधियों का हिस्सा नहीं हो सकता। उनका बेटा निर्दोष है। जुबैदा ने कहा अगर तौकीर विस्फोट करने या किसी तरह ही समाज विरोधी गतिविधियों का दोषी पाया जाता है तो उसे हमारे सामने सजा दी जा सकती है। सोलकर ने बताया तौकीर वर्ष 2001 से अपने अभिभावकों से अलग रह रहा है। पिछले दो वर्षों में उसने अपनी पत्नी से संपर्क नहीं किया, जो ठाणे जिले के मीरा रोड में रहती हैं।
सोलकर ने बताया बारहवीं कक्षा के बाद तौकीर ने कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा हासिल किया। उसे विप्रो कंपनी में नौकरी मिली। 1999 में तौकीर ने निकाह किया और उसके तीन बच्चे हैं।उल्लेखनीय है कि तौकीर पर दिल्ली बम विस्फोटों का मास्टर माइंड होने के अलावा यह आरोप भी है कि इंडियन मुजाहिदीन के नाम से मीडिया आदि को जो ई-मेल भेजे जा रहे हैं, उनके पीछे भी तौकीर का 'कम्प्यूटर विशेषज्ञ' दिमाग है। यह ई-मेल मुंबई के विभिन्न ठिकानों से कम्प्यूटर के वाई-फाई कनेक्शन हैक कर भेजे जा रहे हैं। इस बीच मुंबई के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरुओं ने धमाकों के लिए इंडियन मुजाहिदीन की निंदा की। उन्होंने कहा इस तरह की घटनाओं से देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण बढ़ता है और एक तरह से इंडियन मुजाहिदीन संघ परिवार और भाजपा के हाथों खेल रहा है, जो लोगों को धार्मिक आधार पर बाँटकर देश की सत्ता चलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कट्टरपंथियों या अतिवादियों की संख्या 5 से दस फीसदी से अधिक नहीं है, लेकिन वे बहुसंख्य धर्मनिरपेक्ष किंतु खामोश बहुसंख्या को गुमराह कर रहे हैं। यह देश के लिए खतरनाक है।
तौकीर का बहनोई एटीएस के शिकंजे में
अहमदाबाद और दिल्ली बम धमाकों का फरार मास्टर माइंड अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर के बहनोई राजू को महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने बुधवार सुबह एक मस्जिद के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम ने राजू और चार अन्य लोगों को सेहरी की नमाज के बाद नयानगर, मीरारोड़ इलाके की एक मस्जिद के बाहर से गिरफ्तार किया। ये सभी मुंबई पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल थे।बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग तौकीर के लिए सूचनाएँ जुटाने का काम करते थे। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद और दिल्ली बम विस्फोटों से पहले तौकीर ने ही धमाकों से जुड़े ई-मेल भेजे थे। एटीएस सूत्रों ने उम्मीद जताई इन लोगों से पूछताछ के बाद तौकीर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
No comments:
Post a Comment