rashtrya ujala

Monday, September 15, 2008

ब्रिटेन का पहला सरकारी हिंदू स्कूल

ब्रिटेन का पहला सरकारी हिंदू स्कूल सोमवार से खुल जाएगा। स्कूल के पहले बैच में 30 स्टूडेंट होंगे। यहां हिंदू धर्म और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ ब्रिटिश शिक्षा दी जाएगी। ब्रिटेन में इस तरह के कई स्कूल चल रहे हैं लेकिन ब्रिटिश सरकार द्वारा चलाया जाने वाला यह पहला हिंदू स्कूल होगा। सरकार की मंजूरी के 3 साल बाद और एक करोड़ पाउंड (तकरीबन 81 करोड़ रुपये) की लागत से बने इस स्कूल को कृष्णा अवंती प्राइमरी स्कूल नाम दिया गया है। यह लंदन के हैरो में स्थित है। स्कूल की हेड नैना परमार कहती हैं कि यह ब्रिटेन के दस लाख हिंदुओं के लिए बड़ी उपलब्धि है। हमारा मकसद प्रभावी, शांत और खुशनुमा शैक्षिक माहौल तैयार करना है। हम स्टूडंट्स को वैदिक ज्ञान भी देंगे। इसमें हर साल 5 से 11 साल तक के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। 2014 तक इसमें 236 बच्चों को एडमिशन दिए जाने का लक्ष्य है।

No comments: