जामनगर के औखा बंदरगाह इलाके में पाकिस्तान मरीन सिक्युरिटी एजेंसी ने समुद्री सीमा से गुजरात के 16 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया।नेशनल फिश फोरम गुजरात से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह गुजरात के 16 मछुआरे तीन बोट लेकर औखा बंदरगाह से निकले थे। अरब सागर में समुद्री सीमा को अनजाने में पार कर लेने के बाद पाकिस्तान मरीन सिक्युरिटी एजेंसी ने उन्हे गिरफ्तार कर उनकी तीन बोट जब्त कर ली। इन मछुआरों की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के कब्जे में गुजरात के मछुआरों की संख्या 392 पहुच गई है।
No comments:
Post a Comment