Thursday, September 18, 2008
छात्रवृत्तियों के लिए 30 अरब मंजूर
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 11वीं योजना के दौरान उच्च शिक्षा छात्रवृत्तियों और अक्षम विद्यार्थियों को शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के लिए करीब 30 अरब रुपए की धनराशि को आज मंजूरी दी। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने विज्ञान के क्षेत्र में अन्वेषणापरक शिक्षा के लिए 820 करोड़ रुपए की छात्रवृत्तियां मंजूर की। छात्रवृत्तियां इसी सत्र से दी जाने लगेंगी। मंत्रिमंडल ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्तियों के लिए 1000 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की। साधनहीन विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए 12 अरब 60 करोड़ 80 लाख रुपए की धनराशि मंजूर की गई, जिससे 5 लाख 20 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment