गृह मंत्री से नाराज़ हैं अमर सिंह |
आरोप:>सपा नेता ने आरोप लगाया कि उन्होंने गृहमंत्री शिवराज पाटिल से कहा कि वह पुलिस भेजकर अज़मत अली के ख़िलाफ़ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराएँ, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया.
मैंने गृह मंत्री शिवराज पाटिल से फ़ोन पर अनुरोध किया कि वह अज़मत अली को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस भेजें लेकिन उन्होंने मेरे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और कहा कि मैं ख़ुद पुलिस से शिकायत करुँ |
उन्होंने कहा, "मैंने गृह मंत्री शिवराज पाटिल से फ़ोन पर अनुरोध किया कि वह अज़मत अली को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस भेजें लेकिन उन्होंने मेरे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और कहा कि मैं ख़ुद पुलिस से शिकायत करुँ"अमर सिंह ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि अगर गृह मंत्री अगर अमर सिंह के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं तो आम आदमी की क्या हालत होगी.ग़ौरतलब है कि भाजपा के तीन सांसदों ने प्रधानमंत्री की ओर से लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नोटों के बंडल दिखाकर आरोप लगाए थे कि उन्हें सरकार के पक्ष में मतदान करने के लिए पैसे दिए गए हैं.लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने इस मामले की जाँच के लिए एक सात सदस्यीय जाँच समिति गठित की थी. कांग्रेस सदस्य वी किशोर चंद्रदेव समिति के अध्यक्ष हैं.
No comments:
Post a Comment