rashtrya ujala

Wednesday, August 20, 2008

विमान दुर्घटना में 153 लोग मारे गए

स्पेन में एक यात्री विमान के हवाई पट्टी से फिसल जाने से हुई दुर्घटना में 153 लोग मारे गए हैं. ये दुर्घटना मैड्रिड के बराख़ास हवाई हड़्डे पर हुई.अधिकारियों का कहना है कि इस विमान सवार लोगों में से 28 लोग ही बचाए जा सके हैं लेकिन इनमें से कई की हालत गंभीर बताई गई है.मारे गए लोगों में से बहुत से बच्चे हैं.बराख़ास हवाई अड्डे से यह विमान ग्रैन कनेरिया के लिए उड़ान भरने वाला था लेकिन उससे पहले ही वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.यह दुर्घटना यूरोपीय समय के मुताबिक़ दोपहर पौने तीन बजे हुई.ऐसी ख़बरें मिली थीं कि विमान के बाईं तरफ़ वाले इंजन में उड़ान से पहले ही आग लग गई थी, कई टीवी रिपोर्टों में विमान से धुआँ उठता दिखाया गया.दमकल की गाड़ियाँ, एंबुलेंस और राहतकर्मी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुँच गए.घटनास्थल पर मौजूद स्पेनी पत्रकार मैनुएल मोलेनो ने बताया कि विमान के टुकड़े हो गए हैं.मोलेनो ने कहा, "हमें बहुत तेज़ आवाज़ सुनाई दी, ढेर सारा धुआँ दिखाई दिया, विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे।"उन्होंने बताया, "मैंने लगभग 20 लोगों विमान के मलबे से बाहर निकलते देखा. हवाई अड्डे पर भारी अफ़रातफ़री थी और लोग अपने रिश्तेदारों से मोबाइल फ़ोन के ज़रिए संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे."यह दुर्घटना हवाई अड्डे के टर्मिनल फ़ोर पर हुई जब विमान घिसटता हुआ रनवे से उतरकर घास पर चला गया.स्पेन एयर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "स्पेन एयर को दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारा विमान जेके5022 मैड्रिड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, यह विमान बराख़ास एयरपोर्ट से ग्रैन कनेरिया जा रहा था."यह विमान एमडी-82 था जो यूरोप में छोटी उड़ानों के लिए अक्सर इस्तेमाल किया जाता है, जानकारों का कहना था कि इसे एक सुरक्षित विमान माना जाता है, इसके अलावा स्पेनएयर का सुरक्षा रिकॉर्ड भी काफ़ी बेहतर है.

No comments: