निर्मेश त्यागी
नई दिल्लीः पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने तेल कंपनियों से कहा है कि वे गैस कनेक्शन की वेटिंग लिस्ट 60 दिन के अंदर निपटा दें। इसके बाद ऐसी व्यवस्था की जाए कि नया कनेक्शन 10-15 दिन में मिल जाए। कंपनियों से यह भी कहा गया है कि वे त्योहारी सीजन में गैस की कमी न होने दें। मंगलवार को तेल कंपनियों के बड़े अफसरों के साथ बैठक में देवड़ा ने ये निर्देश दिए। अभी करीब 8 लाख की वेटिंग लिस्ट है। देवड़ा ने साफ कहा कि अब तेल कंपनियों का कोई बहाना नहीं चलेगा। देश में गैस की कमी नहीं है। तेल कीमत में कमी आ रही है। तेल कंपनियों के घाटे की भरपाई का जिम्मा सरकार का है। सरकार अपना काम करेगी और तेल कंपनियों को अपना काम करना चाहिए। देवड़ा ने यह भी कहा कि कंपनियां 10 साल पुराने गैस सिलिंडर की सप्लाई नहीं करेंगी। सिलिंडरों की चेकिंग करवाई जाएगी। इसके बाद ही इसकी सप्लाई होगी। कंपनियां शिकायतें सुनने के लिए टोल फ्री फोन नंबर ग्राहकों को उपलब्ध कराएंगी। सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियों के उच्चाधिकारियों ने गैस की किल्लत की बात कही, तो देवड़ा ने यह कहकर उन्हें चुप कराया कि इसका इंतजाम सरकार करेगी। कंपनियां अपना वितरण नेटवर्क मजबूत करने पर ध्यान दें। अधिकारियों ने गैस सिलिंडर कम होने की बात कही तो देवड़ा ने 10 लाख नए सिलिंडर खरीदने का आदेश दिया।
देवड़ा ने तेल कंपनियों के अधिकारियों से कहा कि मैं 2 माह बाद इसकी रिपोर्ट तेल कंपनियों से लूंगा। कंपनियों की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वितरण से संबंधित सभी परेशानियों को सरकार दूर करेगी। कंपनियां बस आम उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने का प्रयास करें। सूत्रों के मुताबिक पीएमओ के आदेश पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने से सरकार पर दबाव बन रहा है कि कीमतों में कमी और सप्लाई में सुधार हो। तेल कंपनियां घाटे को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल के साथ गैस सिलिंडर की सप्लाई बढ़ाने के लिए राजी नहीं है।
No comments:
Post a Comment