Sunday, August 24, 2008
देश भर में बनेंगे छह हजार मॉडल स्कूल
नई दिल्लीः सरकारी स्कूलों को आधुनिक शिक्षा संसाधनों से लैस कर उनके शिक्षा स्तर को उन्नत करने की योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत देश भर में उन्नत क्वॉलिटी के 6,000 मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक मॉडल स्कूल खोला जाएगा जो कि अन्य सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए उदाहरण होंगे। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इन मॉडल स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर उन्नत क्वॉलिटी का होगा। लीक से हट कर पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। मूल्यांकन का तरीका भी नए मानदंडों के आधार पर होगा। मॉडल स्कूलों के संचालन व प्रबंधन में इन्फर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नॉलजी को मुख्य आधार बनाया जाएगा। छह हजार मॉडल स्कूलों में से 3500 स्कूल सरकारी स्तर पर और शेष 2500 स्कूल प्राइवेट भागीदारी में स्थापित किए जाएंगे। इन स्कूलों की स्थापना के लिए 11वीं पंचवर्षीय योजना में 12 हजार 750 करोड़ रुपये रखे गए हैं। वर्ष 2008-2009 के दौरान इस योजना पर 650 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment