rashtrya ujala

Wednesday, August 13, 2008

शिबू सोरेन ने वसूली यूपीए सरकार बचाने की कीमत?

निर्मेश त्यागी
नई दिल्ली : आखिरकार जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने केंद्र में यूपीए सरकार को बचाने की ' कीमत ' वसूल ली है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दावा किया है कि वह जल्द ही झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री सोरेन ने मंगलवार को दिल्ली में कहा कि इस सिलसिले में उनकी कांग्रेस हाइ कमान से बात हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस हाइ कमान ने मधु कोड़ा से मुख्यंत्री की गद्दी छोड़ने को कहा है। और वह झारखंड के सीएम बनेंगे।
गौरतलब है कि लंबे समय से शिबू सोरेन संसद में विश्वास मत के दौरान यूपीए सरकार के पक्ष में वोट करने की ' कीमत ' मांग रहे थे। इस कीमत के रूप में वह झारखंड के सीएम की गद्दी चाहते थे। हालांकि यूपीए ने उन्हें कैबिनेट मिनस्ट्री में जगह देने की पेशकश की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई। इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री और आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि अगर सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

No comments: