चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान, ब्याज की ऊंची दरों द्वारा विनिर्माण पर लगातार दबाव बनाए जाने के कारण औद्योगिक विकास की दर करीब आधी 5.2 फीसदी रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 10.3 फीसदी थी |
छह प्रमुख बुनियादी ढांचा उद्योगों की विकास दर पहली तिमाही में घटकर 3.5 फीसदी हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 6.4 फीसदी थी। जून माह में औद्योगिक विकास दर की बात करें, तो यह घटकर 5.4 फीसदी हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 8.9 फीसदी थी। विनिर्माण क्षेत्र की विकास दर पिछले साल की समान अवधि की 9.7 फीसदी दर के मुकाबले घटकर 5.9 फीसदी हो गई। जून माह में कोयले को छोड़कर अन्य क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण बुनियादी ढांचा की विकास दर घटकर 3.4 फीसदी रह गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 5.2 फीसदी थी। |
Tuesday, August 12, 2008
औद्योगिक विकास सुस्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment