rashtrya ujala

Tuesday, August 26, 2008

हिलेरी ने की ओबामा की ज़ोरदार वकालत

हिलेरी और ओबामा
जनमत सर्वेक्षण के नतीजे कहते हैं कि बहुत से डेमोक्रेट ओबामा के हक़ में नहीं हैं
अमरीकी राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर हो चुकीं हिलेरी क्लिंटन ने डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा की ज़ोरदार वकालत करते हुए उनके लिए समर्थन माँगा है.डेनवर में चल रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में पार्टी के प्रतिनिधियों से कहा है कि बराक ओबामा उनके उम्मीदवार हैं और उन्हें अमरीका का अगला राष्ट्रपति बनना ही चाहिए.उनका कहना था कि डेमोक्रेट समर्थकों के पास न गंवाने के लिए एक क्षण है और न उन्हें एक वोट गंवाना चाहिए.पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन की तुलना बुश से करते हुए कहा कि अमरीका को बुश के आठ साल के और चार साल नहीं चाहिए.इस सम्मेलन के अंत में गुरुवार की रात बराक ओबामा को औपचारिक रुप से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रुप में चुना जाना है।

अपील.हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने की दौड़ में बराक ओबामा से पराजित होने के बाद दौड़ से हट चुकी हैं.कहा जा रहा है कि हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा की प्रतिद्वंद्विता के चलते डेमोक्रेटिक पार्टी में दरार आ गई है और इसका फ़ायदा रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन को मिल सकता है.


हमें पिछले आठ साल के और चार साल नहीं चाहिए
हिलेरी क्लिंटन

लेकिन इसकी संभावना को ख़त्म करने की कोशिश करते हुए हिलेरी क्लिंटन ने कहा, "आपने चाहे मुझे वोट दिया हो या बराक ओबामा को, अब समय आ गया है हम एक उद्देश्य के लिए एक हो जाएँ."उन्होंने बराक ओबामा को अपना उम्मीदवार बताते हुए कहा, "हम एक ही टीम सदस्य हैं."हिलेरी क्लिंटन ने उत्साहित कार्यकर्ताओं के सामने जोशीला भाषण देते हुए रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन को 'अपना सहयोगी और मित्र' बताया और फिर उनकी नीतियों की ज़ोरदार खिंचाई की.वर्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से जॉन मैक्केन को जोड़ते हुए उन्होंनमे कहा, "हमें पिछले आठ साल के और चार साल नहीं चाहिए."उन्होंने अमरीकी जनता की भलाई के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नज़रिए को एक बार और दोहराया.

No comments: