बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार बहुत ग़ुस्से में हैं.उनका ग़ुस्सा भड़का है गोवा के गृह मंत्री रवि नाइक के इस बयान से कि पटना से पणजी तक एक नई रेलगाड़ी चलाने में सबसे बड़ी बाधा यह है कि वहाँ से बहुत सारे भिखारी आ जाएँगे.इससे पहले विपक्ष ने गृहमंत्री को राज्य में भिखारियों की बढ़ती तादाद और उनकी वजह से हो रही परेशानी को लेकर आड़े हाथों लिया था.नीतिश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में इस बयान की भर्त्सना की और कहा कि इससे बिहार की जनता की भावनाओं को ठेस पहुँची है.रवि नाइक ने यह विवादास्पद वक्तव्य गोवा विधानसभा में एक बहस के दौरान दिया जब एक नई रेलगाड़ी चलाए जाने की मांग हो रही थी.बिहार के मुख्यमंत्री का कहना है, "राज्य में मंत्री पद पर आसीन किसी व्यक्ति को ऐसी टिप्पणी करना शोभा नहीं देता. यह निंदनीय है और इसकी भर्त्सना होनी चाहिए".उन्होंने कहा, "यह टिप्पणी तुरंत वापस ली जानी चाहिए और मंत्री को बिहार के लोगों से बिना शर्त क्षमायाचना करनी चाहिए".नीतिश कुमार ने कहा, "हालाँकि इस अनचाहे बयान से हमारे राज्य या जनता की छवि को कोई आघात नहीं पहुँचा है लेकिन इसके लिए माफ़ी तो मांगी ही जानी चाहिए".उन्होंने कहा, "बिहारी भिखारी नहीं हैं बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत सम्मान हासिल किया है".उनका यह भी कहना था कि कॉंग्रेस पार्टी, रवि नाइक जिसके सदस्य हैं, स्थिति स्पष्ट करे.
No comments:
Post a Comment