गायत्री शर्मा
|
भारतीय युवाओं के साथ-साथ मोजड़ी विदेशी पर्यटकों द्वारा भी पसंद की जाती है। राजस्थानी मोजड़ी का मुख्य आकर्षण इस पर की गई पारंपरिक कसीदाकारी होती है। स्थानीय कारीगर रंग-बिरंगी मोजडि़यों पर अपने हाथों से चमकीले धागों से सुंदर कसीदाकारी करते हैं। सुंदर कसीदाकारी व चमकीले मोती व सितारों की कारीगरी से सुसज्जित इन मोजडि़यों को देखकर भला कौन इन्हें खरीदना नहीं चाहेगा?
केवल महिलाओं में ही नहीं बल्कि मोजड़ी पुरुषों में भी काफी लोकप्रिय है। कुर्ते-पायजामे या शेरवानी पहने नौजवान के पैरों में यदि मोजड़ी हो तो उसकी सुंदरता में चार चाँद लग जाएँगे। आजकल कई बड़े फैशन डिजाइनर मोजड़ी को साड़ी व कुर्ते-पायजामे के साथ प्रस्तुत कर रहे हैं।आजकल बाजार में 150 से लेकर 2000 रुपए तक की मोजडि़याँ मिलती हैं। इसमें हर रंग व डिजाइन की मोजडि़याँ शामिल हैं। आप अपनी ड्रेस के रंग से मेल खाती मोजडि़याँ खरीदकर स्वयं को फैशनेबल लुक दे सकते हैं। शादी व पार्टी में भी आप इसे पहनकर दूसरों से अलग दिख सकते हैं। लंबे लोगों के लिए मोजड़ी अपनी लंबाई को छुपाने व फैशनेबल दिखने का एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
किसके साथ पहनें मोजड़ी? :-
लड़के यदि मोजड़ी को कुर्ते-पायजामे व शेरवानी के साथ तथा लड़कियाँ इसे चूड़ीदार सलवार व चूड़ीदार जींस के साथ पहनें तो उनके पहनावे में परिपूर्णता आ जाएगी। लंबे लोगों पर तो मोजड़ी बहुत अधिक जँचती है।
कुछ ज़रूरी बातें :-
* मोजड़ी खरीदते समय यह अवश्य देखें कि वे आपके पैरों में ज्यादा कसी न हों। इसके लिए थोड़ी ढीली मोजड़ी ही खरीदें।
* कुछ दिन मोजड़ी पहनने के बाद अक्सर पैरों में छाले हो जाते हैं। अत: मोजड़ी में चुभने या काटने वाली जगह पर कुछ दिनों तक मोम घिसें या फिर तेल लगाएँ।
* सफेद कुर्ते-पायजामे पर ब्राउन या क्रीम कलर की मोजड़ी एक बार अवश्य ट्राय करें।
* चूड़ीदार सलवार के साथ मोजड़ी पहनना न भूलें।
* मोजड़ी खरीदते समय एक बार पहनकर कुछ कदम चलकर जरूर देखें।
No comments:
Post a Comment