rashtrya ujala

Thursday, August 28, 2008

धोनी बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़

महेंद्र सिंह धोनी
अच्छीमहेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी की है
भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं:आईसीसी ने जो ताज़ा रैंकिंग जारी की है, उसमें उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ को पीछ छोड़ दिया है जो अब तक पहले स्थान पर थे.धोनी ने पिछले दो वनडे मैचों में 76 और 71 रन बनाए थे। महेंद्र सिंह धोनी वर्ष 2006 में थोड़े समय के लिए नंबर वन हुए थे लेकिन वो इस स्थान को बरक़रार नहीं रख पाए थे.धोनी के रेटिंग अंक 803 हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के ग्रैम स्मिथ 776 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरेस्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के ही माइक हसी चौथे स्थान पर हैं।इंग्लैंड के नवनियुक्त कप्तान केविन पीटरसन पांचवें स्थान पर हैं जबकि भारत के सचिन तेंदुलकर नौवें और युवराज सिंह रैकिंग में 18वें स्थान पर हैं.ग़ौरतलब है कि भारत ने श्रीलंका को चौथे वनडे मैच में हराकर सिरीज़ 3-1 से जीत ली है.इस सिरीज़ में भारतीय कप्तान ने न केवल बल्लेबाज़ी में बल्कि विकेटकीपिंग में भी अपना कमाल दिखाया है.वर्ष 2008 में वो रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं, साथ ही विकेटकीपिंग में भी उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

No comments: