rashtrya ujala

Monday, August 25, 2008

एक महीने में 92 लाख लोगों ने लिए मोबाइल कनेक्शन

नई दिल्ली : देश में जुलाई महीने में 92 लाख 20 हजार नए मोबाइल कनेक्शन जुड़े। लेकिन इसी दौरान फिक्स फोन कनेक्शन कटने का सिलसिला जारी रहा और एक लाख 60 हजार कनेक्शन कटे। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के आज जारी आंकडों के अनुसार अब देश में 29 करोड़ 60 लाख मोबाइल कनेक्शन हैं। पिछले महीने भी लगभग 90 लाख लोगों ने मोबाइल कनेक्शन लिया था। देश में फिक्स फोन कनेक्शन घटने का सिलसिला जारी है और फिक्स फोन कंज्यूमर्स की संख्या तीन करोड 89 लाख से घटकर तीन करोड 87 लाख हो गई। इस तरह जुलाई के अंत में मोबाइल और फिक्स फोन कनेक्शन की कुल संख्या 33 करोड़ 48 लाख हो गई है। यानी देश में हर सौ में 29 आदमी के पास फोन का कनेक्सन है। ब्राडबैंड कंज्यूमर्स की संख्या भी जुलाई में 45 लाख 70 हजार हो गई जबकि जून में ये संख्या 43 लाख 80 हजार थी।

No comments: