rashtrya ujala

Tuesday, August 26, 2008

तो तांत्रिकों का अड्डा है बापू का आश्रम

नई दिल्ली,आध्यात्मिक गुरू आसाराम बापू के जीवन में पिछले कुछ समय से लगातार अशांति है। लेकिन मंगलवार को वह दोहरे अमंगल के फेर में फंस गए। बापू स्टिंग आपरेशन के शिकार हो गए। दूसरी ओर, उन्हें गुजरात हाई कोर्ट से भी झटका लगा।उज्जैन के एक तांत्रिक ने बापू से फोन पर बातचीत टेप करने का दावा किया। सात मिनट के इस आडियो टेप के आधार पर तांत्रिक ने एक टीवी चैनल पर कहा कि आसाराम बापू के आश्रम में तंत्र-मंत्र का काम होता है। लेकिन आश्रम की ओर से एक बार फिर इसका खंडन किया गया।पिछले दिनों आसाराम आश्रम के बच्चों की मौत की एक के बाद एक वारदात सामने आने पर ऐसी शंका जताई जा रही थी कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चों की जान गई हो सकती है। लेकिन बापू इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं। उधर, गुजरात हाई कोर्ट से भी मंगलवार को बापू की परेशानी बढ़ाने वाला एक फैसला आ गया। कोर्ट ने अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में स्थित उनके आश्रम के खिलाफ मुकदमा दायर करने का हुक्म दिया। यह मुकदमा 18 जुलाई को मीडियाकर्मियों पर हुए हमले के सिलसिले में दायर किया जाएगा।अदालत ने आसाराम बापू को मोटेरा में झड़पों में घायल हुए लोगों को मुआवजा देने का भी आदेश दिया। साथ ही, पुलिस को निर्देश दिया कि अगर कोई आश्रम के खिलाफ शिकायत लिखाने आता है, तो उसकी प्राथमिकी जरूर दर्ज की जाए।कोर्ट ने जन संघर्ष मंच नामक एनजीओ की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश जारी किए। याचिका में मीडियाकर्मियों पर हमले की जांच कराए जाने के लिए राज्य सरकार को आदेश दिए जाने की मांग की गई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि हमलावर कोई और नहीं, बल्कि बापू के समर्थक थे और हमला जान-बूझ कर किया गया था। यह स्थिति तब बनी थी, जब सात जून को आश्रम के पास दो बच्चों की रहस्यमय हालत में लाश पाए जाने के बाद जनाक्रोश भड़क उठा था। दोनों बच्चे आश्रम में ही रहते थे। मोटेरा के स्थानीय लोगों ने आश्रम को घेर लिया था और ग्रामीणों व आश्रम के लोगों में झड़प हो गई थी। मीडियाकर्मी घटना को कवर करने के लिए वहां जमा हुए थे।

No comments: