rashtrya ujala

Tuesday, August 26, 2008

चिरंजीवी ने बनाई प्रजा राज्यम पार्टी

तिरुपति। अभिनेता चिरंजीवी ने मंगलवार को खुद को नेता के रूप में औपचारिक तौर पर लान्च किया। लान्चिंग बालाजी के धार्मिक शहर से हुई, लेकिन एकदम फिल्मी अंदाज में। हजारों समर्थकों की भीड़, नाच-गाना और कैमरा-लाइट के बीच उन्होंने अपनी पार्टी का नाम घोषित किया, 'प्रजा राज्यम'। उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए काम करने और भ्रष्टाचार का समूल नाश करने को पार्टी का मुख्य एजेंडा बताया।इससे पहले चिरंजीवी ने लंबा भाषण दिया और उपस्थित भीड़ के साथ थोड़ा संवाद भी किया। पार्टी के नाम का ऐलान करते ही सभा स्थल पर गाने की धुन सुनाई देने लगी और मंच पर लगे विशाल स्क्रीन पर खूबसूरत दृश्य दिखाई देने लगे।53 ंवर्षीय अभिनेता ने हर क्षेत्र से जुड़ी अपनी पार्टी की नीतियों का खुलासा किया। उन्होंने तेलंगाना, नक्सलवाद सहित तमाम ज्वलंत मुद्दों पर बात की और कहा कि इन संवेदनशील मुद्दों पर अचानक कोई फैसला नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी लोगों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही वह इन मुद्दों पर अपनी अंतिम राय कायम करेंगे।चिंरजीवी ने 120 एकड़ में फैले अविलाला टैंक मैदान में समर्थकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपनी पार्टी के झंडे का भी अनावरण किया। झंडा हरा और सफेद रंग का है। बीच में सूर्य भी बना है। चिरंजीवी ने लगे हाथ चुनाव आयोग में पार्टी के रजिस्ट्रेशन की अर्जी भी दे दी।एक सिपाही के बेटे चिरंजीवी ने 148 फिल्मों में काम किया है और पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की प्रेरणा से अब वह राजनीति में उतरे हैं। उनके पहले राजनीतिक शो में उनकी एक झलक पाने को आतुर प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी थी। इस वजह से सभास्थल पर अफरातफरी का माहौल भी बन गया और पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी।इस बीच, नई दिल्ली में कांग्रेस ने चिरंजीवी की नई पार्टी की लांचिंग पर सधी हुई प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आंध्रप्रदेश के प्रभारी वीरप्पा मोइली ने कहा कि इस नई पार्टी से कांग्रेस पर नहीं, बल्कि टीडीपी पर असर पड़ेगा।

No comments: