निर्मेश त्यागी
लंदन। बालीवुड में छाए हुए अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज किंग पूरे भारत में 18 करोड़ का व्यवसाय कर चुकी है और निर्माताओं की मानें तो प्रदर्शन के दो दिनों में इसने उत्तरी अमेरिका ब्रिटेन और मध्य पूर्व में अब तक की सबसे जबरदस्त शुरुआत की है।फिल्म निर्माण इकाई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि आठ अगस्त को प्रदर्शित होने के बाद पहले दिन फिल्म ने आठ करोड़ रुपये का व्यवसाय किया और दूसरे दिन इसकी आय 10 करोड रु रही। निर्माताओं के मुताबिक फिल्म ने पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।ब्रिटेन और मध्य पूर्व में ही नहीं बल्कि उत्तरी अमेरिका में भी फिल्म की शुरुआत अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत कही जा रही है। जहां इससे पहले ओम शांति ओम और जोधा अकबर अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं।अब निर्माता का दावा है कि सिंह इज किंग ने इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। शुक्रवार को फिल्म ने ओम शांति ओम की पहले दिन की दो लाख 27 हजार अमेरिकी डालर और जोधा अकबर की दो लाख नौ हजार अमेरिकी डालर की तुलना में दो लाख 32 हजार अमेरिकी डालर का व्यवसाय किया। बयान के अनुसार ब्रिटेन में फिल्म की आय तीन लाख 37 हजार पाउंड रही तो यूएई में इसने 14 लाख संयुक्त अरब अमीरात दिरहम का व्यवसाय किया। इस फिल्म में अक्षय कुमार को हैपी सिंह के एक्शन और कामेडी किरदार में दिखाया है।
No comments:
Post a Comment