rashtrya ujala

Thursday, August 21, 2008

एनएसजी ने भारत को छूट देने के बदले शर्तों का प्रस्ताव किया

वएना ।परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के समूह. एनएसजी. के 45 सदस्य देशों में से किसी भी देश ने भारत को परमाणु सामग्री व्यापार की ॥छूट..दिए जाने का विरोध नहीं किया है लेकिन इसके 20 सदस्य देशों ने इसके लिए कुछ शर्तोंं का प्रस्ताव किया है.भारत॥अमरीका परमाणु समझौते पर चर्चा के लिए कल यहां आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में एनएसजी के सदस्य देशों ने भारत को ईंधन और तकनीक निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटाने के लिए जो शर्तेंं रखी हैं उनके भारत के परमाणु संयंत्रों की संयुक्त राष्ट्र द्वारा निरीक्षण । परमाणु विस्फोट पर पूर्ण प्रतिबंध और एनएसजी द्वारा मिली छूट की समय समय समीक्षा शामिल हैं,भारत द्वारा परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने के कारण आयरलैंड. आस्ट्रिया. स्विट्जरलैंड और नार्वे जैसे एनएसजी के सदस्य देशों ने उसे किसी भी तरह की छूट का विरोध किया था 1 लेकिन अन्य 20 सदस्य देशों ने भारत..अमरीका परमाणु समझौते मसौदे को अमरीकी संसद के अनुमोदन के लिए भेजने से पहले उसमें कुछ संशोधन की प्रस्ताव किया 1 इस समझौते को अमरीकी संसद में अनुमोदन के लिए भेजने के लिए 45 सदस्य एनएसजी देशों से हरी झंडी मिलनी जरूरी है.

No comments: