rashtrya ujala

Sunday, August 24, 2008

पालतू पशुओं के खाने पर भी महंगाई की मार

नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के इस दौर में राजधानी में कुत्ता-बिल्ली के शौकीन लोगों की जेबों पर मंहगाई का साया पड़ता नजर आ रहा है। महंगाई की मार ने ना केवल आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है बल्कि दुलारे पशुओं का खाना-पीना भी दुश्वार कर दिया है। सब्जी दाल और दूध जैसी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से 9 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान मुद्रास्फीति की दर 13 साल के उच्चतम स्तर 12.63 फीसदी पर पहुंच गई। पिछले कुछ महीनों के दौरान पालतू कुत्तों के खाद्य उत्पादों की कीमतों में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पेडिग्री ब्रांड नाम से कुत्तों के लिए खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी मार्स इंटरनैशनल ने अपने लगभग सभी उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। भारत में मार्स इंटरनैशनल की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई के प्रोफेशनल सर्विस मैनेजर नितिन कुलकर्णी ने बताया, 'मक्का, चिकेन और विटामिन सी (पाउडर) जैसे कच्चे माल की लागत काफी तेजी से बढ़ी है। बढ़ती लागत का कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालने के लिए हमने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ाई हैं।' उल्लेखनीय है कि कंपनी के पपी पेडिग्री की कीमत 20 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 65 रुपये प्रति 500 ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि बड़े कुत्ते के लिए एडल्ट पेडिग्री की कीमत 50 से बढ़कर 60 रुपए हो गई है। दूसरी ओर, कुत्ते-बिल्लियों के लिए बाजार में उपलब्ध बिस्कुट की कीमत 100 से बढ़कर 120 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। महंगाई की मार गाय-भैंस, मुर्गी आदि के चारे पर भी पड़ी है। डेयरी और कुक्कुट पालन उद्योग के लिए चारा बनाने वाले व्यावसायियों ने सरकार से उचित दरों पर सोयाखली की आपूर्ति करने की मांग की है। चारा बनाने वाले व्यावसायियों के शीर्ष संगठन सीएलएफएमए के अध्यक्ष सी. वसंतकुमार का कहना है कि वर्तमान में पशुओं और मुर्गियों का चारा 10 से 14 रुपए प्रति किलो की रेंज में उपलब्ध है जो पिछले साल 7 से 10 रुपये प्रति किलोग्राम की रेंज में उपलब्ध था। उन्होंने कहा कि चारे की कीमत में उतनी बढ़ोतरी नहीं हुई जितनी कि सोयाखली की कीमत में। पिछले साल तक 8 से 9 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकने वाले सोयाखली की कीमत 18 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि सोयाखली में प्रोटीन की मात्रा अधिक होने से चारा बनाने में सोयाखली का अहम योगदान है।

No comments: