नई दिल्ली : सितंबर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप में अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी को इस साल के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है।
धोनी देश का सबसे प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार पाने वाले दूसरे क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले क्रिकेट के लिए खेल रत्न अवॉर्ड सिर्फ सचिन तेंडुलकर को ही मिला है। टीम इंडिया के वन डे और ट्वेंटी 20 टीम के कप्तान धोनी को पिछले साल हुए ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
विकेटकीपर बैट्समन के रूप में धोनी 2004 में टीम इंडिया का हिस्सा बने और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वन डे मैच खेला। धोनी अब तक 110 वन डे खेलकर 3382 रन बना चुके हैं जबकि 29 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1418 रन जोड़े हैं। उन्होंने वन डे मैचों में 4 और टेस्ट मैचों में एक शतक जड़ा है। ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप में युवा सदस्यों से भरी टीम को जीत के पायदान पर पहुंचाने में धोनी का अहम योगदान रहा।
धोनी मुश्किल से मुश्किल हालात में धैर्य बनाए रखने के लिए मशहूर हैं। अपनी लीडरशिप क्वालिटी की बदौलत ही धोनी आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। चेन्नै सुपरकिंग्स ने धोनी के लिए 15 लाख डॉलर की सबसे ऊंची बोली लगाई थी।
फिलहाल धोनी भारत श्रीलंका टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने लगातार हो रहे मैचों की वजह से हुई थकान का हवाला देते हुए श्रीलंका दौरे पर न जाने का फैसला किया था।
No comments:
Post a Comment