नई दिल्ली:साल 2010 तक इंडिया की स्मॉल कार मार्किट की रफ्तार फोर्थ गियर पर दौड़ती नज़र आएगी। मारुति-सुज़ुकी, होंडा,वॉक्सवैगन,फिएट,फोर्ड और टोयोटा जैसी बड़ी कंपनियां बहुत जल्द तकरीबन दर्जन भर से ज्यादा छोटी कारों का जलवा बिखेरने जा रही हैं। फिलहाल छोटी कारों की कीमतों में डिस्काउंट देकर मैन्युफैक्चरर अपने पुराने स्टॉक को खत्म करना चाहते हैं, ताकि नए आने वाले स्टॉक के लिए जगह बनाई जा सके।
इन नई कारों में से ज्यादातर में ऑटमैटिक ड्राइव, एबीएस और एयर बैग्स जैसे लेटेस्ट फीचर्स मौजूद होंगे और इन कारों की कीमत 3 लाख से 5 लाख रुपये के बीच होगी। इन छोटी कारों से 1 लाख की टाटा नैनो शामिल नहीं है। सरकार ने इन कारों में खास छूट का भी प्रावधान किया है, जिसके लिए कुछ खास शर्ते तय की गई हैं। यह छूट पाने के लिए ज़रूरी है कि 4एम मॉडल में स्पोर्ट्स इंजिन हो, जिसमें पेट्रोल वर्जन 1,200 सीसी से कम और डीज़ल वाली कार 1,500 सीसी से कम की हो।ये छोटी कारें दो सालों के भीतर ही भारत की सड़कों पर दौड़ती नज़र आएंगी। इसका साफ मतलब है कि अगर खरीददार कुछ दिन और इंतज़ार करें तो समझिए उनके लिए तोल-मोल करने का बढ़िया वक्त आनेवाला है। जहां मारुति-सुज़ुकी इस साल के अंत तक अपनी सप्लैश लेकर आनेवाली है, वहीं ह्युंदै आई20 लाने की योजना बना रही है। फिएट ग्रैंड पंटो भी इस साल के अंत तक मार्किट में आ जाएगी। टाटा मोटर्स ने भी अपनी कार इंडिका को नए तरीके से पेश करने की योजना बनाई है। ऑटो जगत के कई अन्य खिलाड़ी भी कारों के इस स्मॉल सेगमंट में एंट्री करने जा रहे हैं। इसमें से जो खास हैं, उनमें होंडा, की 'जैज़' और यूरोप की नंबर एक कंपनी वॉक्सवैगन भी 2010 अपनी पॉप्युलर पोलो कॉम्पैक्ट का देसी वर्ज़न मार्किट में उतार रही है।
इतना ही नहीं स्मॉल कार वर्ल्ड में टोयोटा जैसी बड़ी कंपनियां भी अपना हाथ आजमाने जा रही हैं। टोयोटा की ये स्मॉल कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों में उपलब्ध होंगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि उनकी कंपनी एक से ज्यादा कार भी निकाल सकती है। यही नहीं 2010 के बाद स्कोडा, होंडा और ह्युंदै की एक-एक कार आने वाली है। जेनरल मोटर्स की ओर टाटा की नैनो को टक्कर देने के लिए कम कीमत वाली कार लॉन्च होने वाली है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये होगी।
No comments:
Post a Comment