rashtrya ujala

Friday, August 1, 2008

बच्चे की मौत स्वाभाविक नहीं: डॉक्टर

छिंदवाडा:डॉक्टरों ने संत आसाराम बापू के इंदुमति गुरुकुल आश्रम में वेदांत की मौत को स्वाभाविक नहीं माना है। वेदांत के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. एस. पी. जैन और डॉ. डी. साकल्ले ने कहा कि वेदांत की मौत स्वभाविक नहीं थी।
उन्होंने कहा कि शव पर किसी भी प्रकार की बाहरी या अंदरुनी चोट के निशान भी नहीं पाए गए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसे सामान्य मौत नहीं कहा जा सकता लेकिन वास्तविक कारणों का पता विसरा की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल सकेगा। वेदांत के पोस्टमॉर्टम के दौरान डा.जैन और साकल्ले के अलावा छिंदवाड़ा के दो चिकित्सक डा पी के श्रीवास्तव और डॉ.के.सी.जैन भी मौजूद थे।

No comments: